When journalism students become guardians of morality

जब पत्रकारिता के छात्र बने नैतिकता के ठेकेदार

आईआईएमसी में हिन्दी पत्रकारिता के कोर्स के दौरान एक दिलचस्प वाक्या हुआ। यह दिल्ली जैसे महानगरों की युवा पीढी और हिन्दी भाषी राज्यों के कस्बों में रहने वाली युवा पीढी की मानसिकता में अंतर को जानने के लिहाज से उपयोगी हो सकता है।
हुआ यह कि आईआईएमसी में एक दिन अपराह्न में हिन्दी पत्रकारिता के कुछ छात्र बालकनी में खडे थे। वहां से सामने का जंगल साफ दिखता है। असल में आईआईएमसी अरावली पर्वत श्रृंखला के उबड़-खाबड़ ऊसर क्षेत्र में स्थित है और उसके चारों तरफ जंगल है। उन दिनों आईआईएमसी के सामने तो घना जंगल था।

हममें से कुछ छात्रों ने देखा कि एक गाडी आकर आईआईएमसी के गेट के सामने रोड के दूसरे तरफ खडी हुई। उसमें से एक युवक और एक युवती निकल कर जंगल के अंदर घुस गए। यह देखकर कई छात्र दौड कर जंगल में घुस गए और उन दोनों को खोजने लगे। कुछ ही देर में इन छात्रों ने उस युवक और युवती को खोज लिया। ये बेचारे युवक–युवती अपराधी की तरह सिर लटकाए बाहर आए और उनके पीछे कुछ छात्र थे। उसके बाद ये दोनों अपनी गाडी में बैठकर तेजी से वहां से चले गए।
जब वे दोनों वहां से चले गए तो वे छात्र सीना तानते हुए क्लास रूम में आए और डींगे हांकने लगे। लेकिन कई छात्रों को इस तरह की हरकत पसंद नहीं आई। खासकर दिल्ली में पलने–बढने वाले छात्र–छात्राओं ने इस पर आपत्ति जताई कि आप लोग कौन होते हैं किसी को नैतिकता सिखाने वाले और किसी की आजादी में दखल देने वाले। वे सार्वजनिक जगह पर तो आपत्तिजनक व्यवहार कर नहीं रहे थे। इस बात पर काफी बहस हुई।
असल में बिहार‚ उत्तर प्रदेश और हरियाणा जैसे राज्यों से आए छात्रों के लिए यह अनोखी और एक तरह से काफी आपत्तिजनक चीज थी‚ क्योंकि उन दिनों उन राज्यों में किसी लडके और लडकी को साथ में राह चलते हुए या आपस में बैठकर बात करते हुए देखना असंभव था।
उन दिनों समाज में इतना खुलापन नहीं आया था। आजकल सोशल मीडिया‚ सिनेमा और आर्थिक समाजिक बदलाव के प्रभाव के कारण लडकों और लडकियों के नजरिए में काफी बदलाव हो गया है और इस तरह के काम करने वाले लोगों को पिछडा माना जाता है। आज तो मेट्रो और सार्वजनिक जगहों पर भी ऐसे दृश्य आम हो गए हैं और कोई आपत्ति नहीं जताता है। हां‚ कुछ पिछडी और संघी मानसिकता वाले लोग पार्कों में घुस कर हुडदंग करते हैं। आज भी जैसे ऐसी खबरें पढता हूं तो दिमाग में अनायास आईआईएमसी वाला वह वाकया अनायास आ जाता है।

AI Generated English Translation

During a course in Hindi journalism at IIMC, an interesting incident took place. It could be useful to understand the mindset of the youth living in metropolitan cities like Delhi and towns in Hindi-speaking states.

One day, some journalism students were standing on the balcony of IIMC in the afternoon. From there, a forest is clearly visible. In reality, IIMC is located in the rugged and hilly region of the Aravalli mountain range, surrounded by forests. There used to be dense forests in front of IIMC back then.

Some students saw a car coming and stopping on the other side of the road in front of the IIMC gate. A young man and a woman got out and entered the jungle. On seeing this, many students ran into the jungle to search for them. Within a short time, these students found the young man and woman. They appeared dejected and helpless, and some students followed them. After that, these two quickly left in their car.

When they left, the students came back to the classroom and started making noise. But many students did not like this behavior. Especially the students from Delhi expressed their disapproval, questioning who they were to teach anyone morality and interfere in someone’s freedom. They were not behaving inappropriately in public places. This led to a lot of debate.

For students coming from states like Bihar, Uttar Pradesh, and Haryana, this was a unique and somewhat controversial thing because back then, it was impossible to see a boy and a girl walking together or talking to each other in those states.

There was not much openness in society back then. Nowadays, due to the influence of social media, cinema, and economic and social changes, there has been a significant change in the perspectives of boys and girls, and people who engage in such activities are considered regressive. Nowadays, such scenes are common in the metro and public places, and nobody objects. However, some regressive-minded people still create a ruckus in parks. When I read such news even today, without fail, that incident from IIMC comes to mind.

टिप्पणी करे