हम सुझायें आप बनायें श्रृंखला से प्रकाशित आलेख। इसके तहत घर में विभिन्न उपकरणों को बनाने के सुझाव बताये गये थे। कुछ आलेख प्रसिद्ध विज्ञान पत्रिका ‘विज्ञान प्रगति’ में प्रकाशित हुये थे और कुछ अन्य पत्रिकाओं में। यहां पेश है शान्ति डाइजेस्ट नामक पत्रिका में मई—जून, 1981 में प्रकाशित आलेख जिसके तहत बताया गया था कि घर पर ही बहुत आसानी एवं कम से कम खर्च में तरल मापक यंत्र कैसे बनाया जा सकता है। बचपन में वैज्ञानिक जैसा कुछ आविष्कार कर डालने का शौक था जो साकार नहीं हो सका और पत्रकार/लेखक बन कर संतोष करना पड़ा।
Advertisements
एक उत्तर दें